Saturday, July 26, 2025

About Us

Hindisupport.in में आपका तहेदिल से स्वागत है। हम इस देश की निरंतर आगे बढ़ती हुई एक ऐसी ब्लॉग वेबसाइट हैं जो आपको tech updates, trending gadgets, social media updates, Tech tips and tricks के बारे में सबसे पहले जानकारी देती है। टेक्नोलॉजी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कई टॉपिक्स ऐसे हैं जिन्हें समझने में मुश्किल होती है और यह काम Hindisupport.in आपके लिए करता है। 

Hindisupport.in को विक्रम तोमर द्वारा बनाया गया है जिनके पास 12 साल से भी जड़ा का टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस है। Hindisupport.in का गठन इसी साल में शुरू हुआ है। 

Why We Started  ( शुरुआत के पीछे की कहानी)

जैसा आप जानते हैं टेक्नोलॉजी एक ऐसा क्षेत्र है जिसे समझने में यूजर्स काफी मुश्किलों का सामना करते हैं। ज्यादातर कंटेंट इंग्लिश भाषा में होता है और कठिन शब्दों के वजह से एक बड़ा यूजरबेस जो इंगलिश में उतने अच्छे नहीं हैं वो इससे वंचित रह जाते हैं। इसीलिए Hindisupport.in को बनाया गया ताकि सभी लोग हिंदी भाषा में टेक्नोलॉजी दुनिया में हो रहीं चीजों से अवगत हो पाएं। तो अगर आप भी जानकारी पाना चाहते हैं तो Hindisupport.in आपको यह सारी जानकारियां एक ही जगह पर देने के लिए आपके साथ है।  

Our Vision ( हमारी सोच)

Hindisupport.in में हमारी लॉन्गटर्म सोच यही है कि ज्यादा से ज्यादा उन लोगों तक जो हिंदी में टेक्नोलॉजी जगत में हो रही news updates के बारे में जानना चाहते हैं उन्हें जानकारी देने वाली चुनिंदा ब्लॉग्स में से एक बना जाए! 

Our Mission ( हमारा लक्ष्य)

Hindisupport.in में हमारा एक ही उद्देश्य है कि एक भारतीय होने के नाते हमारी मातृ भाषा को बढ़ावा देते हुए टेक्नोलॉजी दुनिया की सभी जानकारियों को देने वाली प्रगतिशील ब्लॉग बन कर भारत वर्ष एवं सनातन धर्म का नाम रौशन करें।

What We Do ( हम क्या करते हैं )

Hindisupport.in एक ऐसा माध्यम है जहां आप tech updates, trending gadgets, social media updates, Tech tips and tricks के बारे में जानकारियां सबसे पहले पाते हैं वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा मुख्य उद्देश्य होता है कि जो भी जानकारी हम पब्लिश करते हैं उससे यूजर्स के knowledge-base में बढ़ोत्तरी हो।  

How We Serve Quality Content ( हम क्वालिटी कंटेंट कैसे पेश करते हैं)

Hindisupport.in में हम एक खास प्रोसेस को फॉलो करते हैं और हर news update को सही तरीके से आपके सामने रखते हैं जिससे यूजर्स को उन्हीं के हिसाब से टेक्नोलॉजी news updates समझ आ सके। ये करने में जो प्रोसेस को Hindisupport.in फॉलो करता है वो है:

Finding the Best News ( महत्वपूर्ण न्यूज ढूंढना)

सबसे पहले हम इंटरनेट जगत में घटित हो रहीं बहुत महत्वपूर्ण खबरों को ढूंढते हैं ये ध्यान में रख कर की वह खबर यूजर्स के लिए वैल्यू रखती है या नहीं। जैसे ही हमें वह मिलती है हम आगे की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं

Breaking Down ( छोटे छोटे ब्लॉक्स में ब्रेक करना)

जैसे ही हमें एक valubale news मिल जाती है जो कि यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण है उसके बाद हमारे उम्दा copywriters उस टॉपिक को छोटे छोटे ब्लॉक्स में बांट देते हैं और एक बहुत सरल तरीके से articles के रूप में बना देते हैं। 

Research Harder Before Writing Things Down ( लिखने से पहले Research)

अच्छे कंटेंट को तब ही अच्छा कहा जा सकता है जब उसे facts और figures के साथ लिखा जाए और उसके लिए जरूरी है Resesrch करना। इसीलिए हम हर टॉपिक पर लिखने से पहले बहुत गहरी resesrch करते हैं उसी के बाद उसके बारे में artifles, news updates या guides लिखते हैं। 

Fact Check Policy ( फैक्ट चेक करना)

Hindisupport.in में हम dedicated हैं कि यूजर्स को जो भी articles हम पब्लिश करें वह फैक्ट्स पर आधारित हो और गलत सूचना या भ्रमित खबर न हो। उसके लिए हम कई अच्छे sources से टॉपिक को फैक्ट चेक करते हैं और उसी के बाद पब्लिश करते हैं।  

Proofreading & Editing ( गलतियां ढूंढना और सुधार करना)

हमारा पब्लिश किया हुआ हर एक article, update या guide एक प्रोसेस से होकर ही पब्लिश होता है जो कि है Proofreading & Editing process। इसके आलावा हमारे पब्लिशर्स हमेशा uodated content को समय समय पर edit भी करते रहते हैं। 

Designing Simple Yet Stunning Thumbnails ( साधारण designing और अच्छे thumbnails)

जैसा कि हमारे articles, updates और guides को एकदम साधारण तरीके से पेश किया जाता है वैसे ही हमारी कोशिश होती है कि उनमें इस्तेमाल होने वाली images, designs या thumbnails भी साधारण रहें। इसके अलावा अगर हम किसी अन्य creator अथवा designer के बनाए हुए क्राफ्ट को इंतेकाल करते हैं तो उसे भी हम क्रेडिट जरूर देते हैं। 

एक बार फिर से आपका तहेदिल से शुक्रिया हमारे Hindisupport.in वेबसाइट के about us को पूरा पढ़ने और हमारी इस journey को समझने के लिए। और अगर आप चाहते हैं कि टेक्नोलॉजी जगत में होने वाली tech updates, trending gadgets, social media updates, Tech tips and tricks को आप सबसे पहले पाए तो जरूर इस बेहतरीन journey में हमारे साथ बने रहें।   

Follow Our Social Medial Handles to Get Fastest Updates : 

Facebook : https://www.facebook.com/profile.php?id=61572544011890&mibextid=ZbWKwL

Instagram : https://www.instagram.com/hindisupportdigital/

Pintrest : https://in.pinterest.com/Hindisupportdigital/

Telegram : https://t.me/techvikk

Twitter (Officially X) : https://x.com/hindi9041?t=nlAmueQJOxP6mE9fFVvwTQ&s=08

WhatsApp Channel : https://chat.whatsapp.com/BZWBD9SEW3f98Ex2XGx2wx